भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काँड़ी में चावल कुटने की आवाज़ सुनते हुए / हो ची मिन्ह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मूसल के नीचे चावल सहता है
कसी यातनाएँ
कुटाई हो जाने पर दिखता है कैसा झक्क
कपास के समान वह

घटती हैं आदमी के साथ भी
ठीक ऐसी घटनाएँ
कड़ी परीक्षाएँ
देती हैं बदल उसे
परिष्कृत हीरे में