भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँपती किरनें / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
काँपती किरनें
पड़ीं जब ताल के जल में।
लहरों का
तन कोरा
पावन हुआ पल में।
बूढ़ा वट
यह देखकर
अनमाना-सा हो गया
जब साँझ डूबी
चाँद था
उतरा किनारे।
ताल भरकर
थाल में
लाया सितारे।
चाँद की
पलकें झुकीं कि
एक सपना खो गया।
डालियों पर
रात उतरी
खामोश अम्बर।
शीतल हवा ने
जब छाप छोड़ी
भाल पर।
पल में
संताप तन का
और मन का सो गया। -0-