फ़िलहाल नहीं है कोई शिकायत
कमाई हो जाती है हर रोज़
अब तक
जो ढोता रहा
हमारा बोझ
संभालता रहेगा
अब भी वो हमारी हालत ।
अब तक हमने
यही है सीखा
बिना यह पूछे क्यों और कैसा
लेकिन ऐसा किसने लिखा
वही दिखेगा,
जो अब तक दिखा ?
शायद, शायद
वो दिन आए जब रहे न ऐसा ?
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य