Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:22

कागज में लिखे लोग लेते हैं साँस / केदारनाथ अग्रवाल

कट गए बाँस
और मिट गई फाँस
बन गए कागज का बन गया देश
कागज में लिखे लोग लेते हैं साँस

रचनाकाल: २४-०३-१९६९