भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काग़ज़ पे दिल के तेरी यादों का दस्तखत है / इरशाद खान सिकंदर
Kavita Kosh से
काग़ज़ पे दिल के तेरी यादों का दस्तखत है
चेहरे की सब उदासी इसके ही मारिफत है
मेरे कहे न ठहरे, मेरे कहे न छलके
आंसू की सारी पूँजी आँखों की मातहत है
किस शख्स में है हिम्मत जो मेरा घर जलाये
पैरों तले ज़मीं है सर पर खुदाई छत है
दिन-रात एक करके जो कुछ कमाया मैंने
अब गिन रहा हूँ उसमे क्या खर्च क्या बचत है
आँखों को मींचने से कैसे मिटे धुंधलका
फैली फ़ज़ाओं में ही जब धुंध की परत है
शादी के कार्ड में क्या कुछ ख़ास है ‘सिकंदर’
यूं पढ़ रहे हो जैसे पैगामे-आखिरत है