भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काठ हो जाना है / अशोक कुमार
Kavita Kosh से
शेरों को काठ हो जाना है
पेड़ों को काठ हो जाना है
समय की अनुर्वर भूमि पर
खाद पानी के अभाव में
विस्मृत होते हुए
आदमी को काठ हो जाना है।