भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कानपूर–4 / वीरेन डंगवाल
Kavita Kosh से
पूरी रात तैयारी के बाद अपनी धमन भट्टी दहकाते हैं
सूरज बाबू और चुटकी में पारा पहुंच जाता है अड़तालीस
लेकिन सूनी नहीं होगी थोक बाजारों
और औद्योगिक आस्थानों की गहमागहमी
कुछ लद रहा होगा
या उतर रहा होगा
या ले जाया जा रहा होगा
रिक्शों, ऑटों, पिकपों, ट्रकों
या फिर कंधों पर हीः
लोहा-लंगड़-अर्तन-बर्तन-जूता-चप्पल-पान-मसाला
दवा-रसायन-लैय्यापट्टी-कपड़ा-सत्तू-साबुन-सरिया
आदमी से ज्यादा बेकाम नहीं यहां कुछ
न कुछ उससे ज्यादा काम का