भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कान्हा / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी परछाई
असंख्य रश्मि पुंज सी
मेरी सर्द हुई हथेलियों को
सघन उष्मा देती हुई

तुम्हारी परछाई
पीले हाथो की छाप सी
बेरँग मन की ड्योढ़ी पर
इन्द्रधनुषीय रंग भरती हुई

तुम्हारी परछाई
मुस्कुराती सी
कुछ यूँ फुसफुसाती सी
हूँ तो सही
यहीं
तुम्हारे साथ
हर घड़ी

हाँ
तुम्हारी परछाई का
अहसास भी
मुझे कम तो नहीं