भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काफी / शब्द प्रकाश / धरनीदास
Kavita Kosh से
187.
अकथ कहानी को कहै, जापै प्रभु दाया।
सोवत जागी आत्मा, गुरु भेद लखाया॥
मूल मंत्र मूरति लखे, परिचय भइ काया।
नयन नासिका नेह ते, धुनि ध्यान लगाया।
अभि-अंतर हरि हरि रटे, घट तिमिर मिटाया।
सप्त पुरी के ऊपरे, मन पवन चढ़ाया॥
अभय पुरी आनंद भवो, तँह सुरति समाया।
बैठि संगती संतकी, धरनी सच पाया॥1॥