भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कारवाँ / बाल गंगाधर 'बागी'
Kavita Kosh से
ज़माना है पहुंचा कहाँ से कहाँ
तुम खड़े हो वहीं तुम खड़े थे जहाँ
दुनिया की नजर में मैं इंसान क्या
दलित बन जहाँ था वहीं पे रहा
आओ देखो यहाँ तूफां का काफिला
एक कदम आगे बढ़ता नहीं मैं चला
गरीबी मेरी जाति ओढ़ी रही
ठण्ड से झोपड़ी में बरसता रहा
आंसुओं का समंदर हिकारत1 यहाँ
महफिलों में मेरा कुछ दम खम न रहा
लोग प्यालों में दुनिया सजाते रहे
भूख से मैं तड़पता-तड़पता रहा