भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कारागृह / प्रमोद कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह जो मेरी देह है-
यही सबसे बड़ी कारा है
फिर दोनों से जो कहता है
लगाव उत्पन्न करने को-
वह ईश्वर ही है-
अब चाहे देह में ढूंढ लूं
या कि पूरी पृथ्वी पर
मिलेगा मुझे ईश्वर ही करता हुआ प्रश्न
कब छोड़ोगे कामना-
देह की।
पृथ्वी की।
तुम्हारे ही कारण हुआ
मैं कारा में ईश्वर!
अब मुझे भजने दो
ताकि हो सकूं मुक्त कारा से
-और तुम भी!