भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कार्तिक पूर्णिमा / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आज सिरा रहे हैं लोग
दोने में धरकर अपने-अपने दिये
अपने-अपने फूल
और मन्‍नतों की पीली रोशनी में
चमक रही है नदी

टिमटिमाते दीपों की टेढ़ी-मेढ़ी पाँतें
साँवली स्‍लेट पर
जैसे ढाई आखर हों कबीर के

देख रहे हैं काँस के फूल
खेतों की मेड़ों पर खड़े
दूर से यह उत्‍सव

चमक रहा है गाँव
जैसे नागकेसर धान से
भरा हुआ हो काँस का कटोरा

आज भूले रहें थोड़ी देर हम
पाँवों में गड़ा हुआ काँटा
और झरते रहें चाँदनी के फूल

आज बहता रहे
हमारी नींद में
सपनों-सा मीठा यह जल।