भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कालीबंगा: कुछ चित्र-11 / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
काली नहीं थी
कोई बंग
वस्त्र भी नहीं थे
मिट्टी सने जीवाश्म
जो तलाशे हैं आज
बोरंग चूनरी
केसरिया कसूम्बल में
सजी सुहागिनें
खनकाती होंगी
सुहाग पाटले
लाल-पीले-केसरिया
वक़्त के विषधर ने
डाह में डसा होगा
तब ही तो उतरा है
रंग बंग पर काला
कालीबंगा करता
सोनल अतीत को।
राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा