भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कालीबंगा: कुछ चित्र-19 / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
(कालीबंगा: कुछ चित्र-19 / ओम पुरोहित कागद से पुनर्निर्देशित)
आई होगी
राजा की मदद
अपघटित के बाद
आज की तरह
कालीबंगा में
मिला होगा
सूना थेहड़
अनबोला सिसकता
अंदर ही अंदर
पर कौन सुनता
सुनता हे कौन
अंदर की बात
बस लांघते रहे थेहड़
बिचारे दिन-रात
काल को टरकाते
पन्ने कौन पलटता
पंचाग के
दीमक की भूख
मिटी कुछ दिन।
राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा