Last modified on 18 फ़रवरी 2020, at 18:59

काले बादल / राहुल शिवाय

नभ में आये काले बादल
बर्षा लाये काले बादल
दिखने में काले हैं फिर भी
सबको भाये काले बादल।

सबने अब है राहत पाई
दादुर ने भी टेर लगाई
खुशी मनाते सभी धरा पर
बड़े दिनों पर बारिश आई।

अब किसान के वारे-न्यारे
कबसे वह आकाश निहारे
नभ में छाये काले बादल
लगते हैं सबको ही प्यारे।

नाव चल रही कागज वाली
बच्चे बजा रहे हैं ताली
काले बादल लेकर आये
सभी ओर देखो खुशहाली।