भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काल-चंग पर फाग / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बह रही हवा फागुनी
बोर-बन्धी
पुष्ट उरोजों की प्राणद उष्मा-सा
परस धुप का-
जिन ने पात-पात तज दिया
उन्हीं रूंखों ने पहनी रंग-पाग

खिली-खिली रूत है सकाम
ऋतु-स्नाता युवती-सी
पकी फसल में झूम रहे
संकल्प समर्पित
काल-चंग पर जीवन गाता फाग।

(1968)