भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काश ! / अनामिका अनु
Kavita Kosh से
काश !
सड़कें बारिश से पहले बनतीं
और बारिश के बाद भी बनी ही रहतीं
किसी बड़े ठेकेदार का
घर छोटा होता
जनता चकमक सफ़ेद कुर्तों में निकलती
और नेता सारे साधारण कपड़ों में,
काश !
एक दिन राजा काम पर न जाता
और उस दिन उसके पास खाने को कुछ नहीं होता