भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किंतु नहीं मैं / राजकुमार कुंभज
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
लौ है कि बुझती नहीं
भूल है कि भूलती नहीं ज़रा-सी
प्रेम नहीं मानता कोई भी फ़रमान
तुमको जाना है जाओ स्वर्ग
अथवा स्वर्ग की तलाश में कहीं भी
किंतु नहीं मैं और कहीं
रचनाकाल : 2012