Last modified on 12 मई 2017, at 14:25

कितना अजीब / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

हजारों के बीच
अपने-आप को तलाशते जाना
कितना अजीब है

अजीब है कितना
पा लेने पर खुद को
सोचना कि
जिसकी तलाश थी वह
मैं नहीं
तुम थे
तुम।