भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना नाशुक्रा हूँ / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
गहरी हरी छतरी-सा
खुला छतनार
ले लेता अपनी छाया में
मुझ को ।
कितना नाशुक्रा हूँ पर मैं
घने-घने साए में उसके बैठ
याद करता हूँ
फिर तुम को !
—
26 अगस्त 2009