भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितना प्रतिभाशाली है / प्रताप सोमवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना प्रतिभाशाली है
काम नहीं है खाली है

केवल फल से मतलब है
कैसे कह दूं माली है

थोड़ा और दहेज जुटा
बिटिया तेरी काली है

इनके हिस्से सारे सुख
उनके हिस्से गाली है

सपनों की दुकानें हैं
भाषण है और ताली है