Last modified on 24 मई 2010, at 17:19

कितने ही कल चले गये छल / सुमित्रानंदन पंत

कितने ही कल चले गए छल,
रहा दूर नित मृग जल!
हा दुख, हा दुख, कह कह सब सुख
हुआ स्वप्नवत् ओझल!
अब का पल मत खो रे दुर्बल,
पान पात्र भर फेनिल,
तुहिन तरल जीवन न जाय ढल,
प्रणय ज्वाल पी ग़ाफ़िल!