Last modified on 3 फ़रवरी 2011, at 11:26

किताब / अम्बिका दत्त


बिना जिल्द के बंधी हुई
पन्ने-पन्ने बिखरी हुई थी वह
शहनाई की चिनचिनाहट थी उसमें
रोशनियों का आफताब थी वह
कई सारे सवालों की माँ थी
कई सारे जवाब थी वह
मैंने उससे कहा-
जरा, एक बार और चूमो तुम मुझे
सचमुच !
एक अच्छी किताब थी वह।