भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताब / गायत्रीबाला पंडा / शंकरलाल पुरोहित
Kavita Kosh से
एक किताब की तरह
स्वयं को खोले और बंद करे
पुरुष की मर्जी पर।
एक किताब की तरह
उसके हर पन्ने पर
आँखें तैराता पुरुष
जहाँ मन वहाँ रुकता
तन्न तन्न कर पढ़ता।
विभोर और क्लांत हो, तो हटा देता
एक कोने में। खर्राटे भरता
तृप्ति में।