भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किनारे / मंजूषा मन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो किनारे
दूर दूर...

जाने किसने सोचा होगा
दो किनारे जोड़ देना
और रचा हो
एक पुल...

बनाया होगा
एक नया कथन
कि....
"पुल दो किनारों को जोड़ता है"

नादान होगा वो
जानता न होगा
कि जब भी
दो को जोड़ने
तीसरा आता है बीच में

दूरियों का एहसास
कई गुना बढ़ जाता है।