भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किन्नर / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
किन्नर
खुशी बांटते हैं
दुआएं देते हैं
बख्शीश लेते हैं
वरीयता के हिसाब से
जो नहीं देते
उन्हें किन्नर देते हैं
तमाम वे शब्द
जिनके वे काबिल नहीं है
फिर भी
यह सिलसिला चल रहा है
चलता रहेगा
आर्थिक मंदी के दौर में भी
सोना
तीस हजार पार कर गया
आज शर्मा जी के यहां
फिर से
किन्नर
दूसरा लड़का हुआ है
लाला जी की
तिजोरी खुली ...
दी जा रही हैं
दुआएं
चंहु ओर