Last modified on 28 दिसम्बर 2010, at 17:21

किसको खराब शहर में अच्छा किसे कहें / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

किसको खराब शहर में अच्छा किसे कहें
कातिल है कौन और मसीहा किसे कहें

भाई ने भाई ,बाप की बेटे ने जान ली
तो फिर बताओ खून का रिश्ता किसे कहें

रोटी की फिक्र, रोज़ी का गम, हादसों का डॉ
जीना अगर यही है तो मरना किसे कहें

बेरोजगार हैं जो ज़माने में वो गरीब
 किसको जवानी और बुढापा किसे कहें

इक दूसरे के खून का प्यासा है आदमी
इंसा इसे कहें तो दरिंदा किसे कहें

ये जानते हुए भी की कातिल है वो मगर
कातिल उसे कहें तो मसीहा किसे कहें

'बेखुद' ये जानते हैं की सच्चा कोई नहीं
लेकिन सवाल ये है कि झूटा किसे कहें