भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसने दिया श्राप / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कौन जाने
किसने दिया श्राप!
नक्शे से गायब हो गए
चौंतीस गाँव।

श्राप ही तो था
अन्यथा अचानक
कहाँ से उतर आया
खतरा
कैसे जन्मीं
हमले की आशंका
हंसती-खेलती जिन्दगी से
क्यों जरूरी हो गया
मौत का साज-ओ-सामान।

हजार वर्षों में
नहीं हुआ जो
कैसे हो गया
यों अचानक ?