भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसने देखी हवा की सूरत ? / क्रिस्टीना रोजेटी / यादवेन्द्र
Kavita Kosh से
किसने देखी हवा की सूरत?
न मैंने देखी
न तुमने
पर जब पेड़ों की पत्तियाँ
हिलने - डुलने लगें
हवा वहाँ से गुज़र रही होती है ।
किसने देखी हवा की सूरत ?
न मैंने देखी
न तुमने
पर जब तने हुए पेड़ झूमते हुए
झुका लें अपना सिर
हवा वहाँ से गुज़र रही होती है।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र
लीजिए, अब यही कविता मूल भाषा में पढ़िए
Christina Rossetti
Who Has Seen the Wind?
Who has seen the wind?
Neither I nor you:
But when the leaves hang trembling,
The wind is passing through.
Who has seen the wind?
Neither you nor I:
But when the trees bow down their heads,
The wind is passing by.