भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसने सोचा क्या है अच्छा धंधा यहाँ कमाई का / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
किसने सोचा क्या है अच्छा धंधा यहाँ कमाई का
ढूंढ़ रहे हैं सभी यहाँ पर रस्ता पेट भराई का
कौन करे हमदर्दी उनसे हैं जो दर्द सितम पाये
जोड़ रहे सारे हिसाब हैं रुपया आना पाई का
आगे आये कौन कि जो अब आंखों से सपने जोड़े
खड़े आज ले कर हाथों में डिब्बा दियासलाई का
आज हमसफ़र चला गया है दूर निगाहों से मेरी
कौन समझ पायेगा क्या है जादू इस अंगड़ाई का
सारे शिक़वे खत्म हुए जब से वह मिले खयालों में
आज वहाँ है इश्क़ जहाँ कुछ खौफ़ नहीं रुसवाई का
सब के अपने दर्द यहाँ हैं सब की है अपनी पीड़ा
किसने है अहसास किया मेरी बेबस तनहाई का
टूट गये हैं सपने सारे छूट रहा बेदर्द जहाँ
यारों हँस के रुख़सत कर दो अब है वक्त विदाई का