भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसमें है आराम / जेम्स फ़ेंटन
Kavita Kosh से
|
कितना आरामदायक होता है
मिलना साल-दो साल में एक बार
लेडीज़ एंड जेंटेलमैन
जब उबलती हुई कमीज़ें
लहराती हैं क़ब्रिस्तानों में
जब एक बुरी नज़र से देखने वाला
पहुंच जाए मंच पर
यह उन उत्तरजीवियों के बीच की जंग के समान है
उसी तरह जैसे मेयर ने मोहरबंद कर दिया हो? सबको
बाक़ी कहने को बचा नहीं रहता
और यह एक मायने में अच्छा ही है।