भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसान का रहस्य / अनुज लुगुन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक किसान बीज बोता है
अँखुए फूटते हैं और आँखें फटती हैं
सूखी धरती और बंजर आसमान को देखकर

एक किसान क्यों रोता है
यह रहस्य नहीं
एक किसान कब रोता है
यह रहस्य है

रहस्य हैं ओस की बूँदें
कोई नहीं जानता सिवाय ओस की बूँदों के
वे रात-विरात चुपके से उससे मिलने क्यों आती हैं ?