भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी आगाज़ का कुछ इस तरह अंजाम हो जाए / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी आगाज़ का कुछ इस तरह अंजाम हो जाए ।
जिसे मशहूर होना हो वही बदनाम हो जाए ।।

ग़मे दिल पूछिए उस से मुहब्बत में जो घायल हो,
दिखा कर हुस्न का जलवा कोई गुमनाम हो जाए ।

वही इक रोज़ जीतेगा इरादे साथ हैं जिसके,
भले ही जंग में कई बार वो नाकाम हो जाए ।

उजाले दो उन्हें जिनको उजालों की ज़रूरत है,
दुआएँ दो अन्धेरों में हमारा काम हो जाए ।

गमों दुश्वारियों से जो सुगम मायूस हो बैठे,
वो मर जाएँ हमेशा के लिए आराम हो जाए ।

17-01-2015