भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी का तीर किसीकी कमाँ को ठीक नहीं / शमीम अब्बास
Kavita Kosh से
किसी का तीर किसीकी कमाँ को ठीक नहीं
तुम्हारे मुँह में किसी की ज़बाँ हो ठीक नहीं
जो ख़ाक होना मुक़द्दर है अपना रंग है ख़ूब
तमाम उम्र धुआँ ही धुआँ हो ठीक नहीं
तू मिल सका भी तो क्या और न मिल सका भी तू क्या
ख़याल-ए-सूद मलाल-ए-ज़ियाँ हो ठीक नहीं
घनेरी रात घना दश्त घोर तन्हाई
कहीं पे कोई ख़याल-ए-अमाँ हो ठीक नहीं