भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी का नक़्श जो पल भर रहा है आँखों में / मोहम्मद अली असर
Kavita Kosh से
किसी का नक़्श जो पल भर रहा है आँखों में
बड़े ख़ुलूस से घर कर हा है आँखों में
ज़मीं से ता-ब-सुरय्या है रौशनी लेकिन
यहाँ तो रात का मंज़र रहा है आँखों में
चला गया है तसव्वुर की सरहदों से परे
वो एक शख़्स जो अक्सर रहा है आँखाों में
अभी अभी कोई शहर-ए-तरब से गुज़रा है
किसे दिखाऊँ धुआँ भर रहा है आँखो ंमें
तेरी नज़र में मुरव्वत अगर नहीं न सही
मेरा ख़ुलूस बराबर रहा है आँखों में