किसी को क्या पड़ी है ये ज़रूरत किसको होती है / 'महताब' हैदर नक़वी
किसी को क्या पड़ी है ये ज़रूरत किसको होती है
मोहब्बत करने वालों से मोहब्बत किसको होती है
जो होता है उसी पर ग़मज़दा ये लोग रहते हैं
जो होता ही नहीं उसकी शिकायत किसको होती है
ज़मीं पर पाँव रखने की जगह मिल जाय्फिर देखें
जहाँ मे आसमानों की ज़रूरत किसको होती है
तुम्हें मालूम है बाग़-ए-तमन्ना कैसे पलता है
उठायें रंज फिर देखें कि राहत किसको मिलती है
अगर कुछ देर को सारे हवाले ख़्त्म हो जायें
तो फिर ये ज़िन्दगी जीने की हसरत किसको होती है
बहुत आसान है जीना बहुत आसान है मरना
मगर मालूम है इतनी महारत किसको होती है
कोई तिनका ही मिल जाये तो फि उस पार हो जायें
जो कहते थे सहारे की ज़रूरत किसको होती है
ख़शा1 वो लोग जो मशरूफ़ हैं कार-ए-मोहब्बत में
भला कारे जहाँ से इतनी फुरसत किसको होती है
1-वाह वाह