भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी भी मोड़ पर तुम से वफ़ादारी नहीं होगी / मुनव्वर राना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी भी मोड़ पर तुमसे वफ़ादारी<ref>स्वामीभक्ति</ref> नहीं होगी
हमें मालूम है तुमको ये बीमारी नहीं होगी

तआल्लुक़<ref>संबंध</ref> की सभी शमएँ बुझा दीं इसलिए मैंने
तुम्हें मुझसे बिछड़ जाने में दुश्वारी नहीं होगी

मेरे भाई वहाँ पानी से रोज़ा खोलते होंगे
हटा लो सामने से मुझसे इफ़्तारी<ref>वह भोजन जिससे रोज़ा खोला जाता है</ref> नहीं होगी

ज़माने से बचा लाए तो उसको मौत ने छीना
महब्बत इस लिए पहले कभी हारी नहीं होगी

शब्दार्थ
<references/>