किसी स्त्री की प्रथम आसक्ति / मनीष यादव
किसी स्त्री की प्रथम आसक्ति
उसके विषाद को बूझ सकने वाले
पुरुष की इच्छा तक तो होनी ही चाहिए
विश्राम कक्ष के सिरहाने बैठ
अपने अंतर्मन की पँखुड़ियों को स्वयं खोल दे वो
उसके समक्ष!
ऐसे निरायास पुरुष की कामना
कहीं कोई अपराध तो नही?
सत्ता को-पितृ / मातृ
वाद को-नारी / पुरुष , में विभक्त करने से पूर्व
केवल एक न्यून विचार अवश्य करें कि
आपके शब्दों ने आपके संबंध के मघ्य लगाव उत्पन्न किया है या दुराव
अग्नि के चक्कर से मिले वैवाहिक स्टांप से
उकता चुकी स्त्री का चेहरा सौंदर्यपूर्ण
और आत्मा , सड़े हुए फफूंद की भाँति गली हो
तो क्या?
आमंत्रण के भोज तक सीमीत तुम्हारा समाज़
न्याय दिलाने को आगे आएगा
हे पुरुष! सोचो;
क्या तुम्हारी स्त्री के प्रतीक्षा मात्र का कर्ज़ भी
तुम्हारे द्वारा भेंट किया कोई आभूषण चुका सकता है?
अगर तुम्हारा उत्तर-हाँ है ,
तो मेरे एक प्रश्न का जवाब दो –
उसके पिता के दिए दहेज़ के बदले
तुम उसके पति हुए या दास?