भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसे आना था ? / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
मान जा रे मन !
हठीले मान जा
तोड़ दे चट्टान-सी ज़िद
छोड़ दे बचपन
किसे आना था ?
हवा आने का
भुलावा दे गई
गीत गाने का
बुलावा दे गई
देख छायाहीन अब तक
दरपनी आँगन
किसे आना था ?
अब नदीपन कहाँ ?
सागर के लिए
खिंच गए हैं
दो तिहाई हाशिए
अब न उन पाँवों रही वह
लहर संजीवन
किसे आना था ?