भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस के चेहरे पर ग़म की धूल नहीं / 'हफ़ीज़' बनारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किस के चेहरे पर ग़म की धूल नहीं
कौन इस दौर में मलूल नहीं
 
जिस ने गुलशन को ज़िन्दगी बख्शी
उसके दामन में कोई फूल नहीं
 
जिस में शामिल न हो तुम्हारा ग़म
वो मसर्रत हमें क़बूल नहीं
 
कोई सैराब हो कोई तरसे
मयक़दे का तो ये असूल नहीं

संगरेज़ा हो या गुहर हो 'हफ़ीज़'
कोई शय दहर में फ़िज़ूल नहीं