भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस पर विश्वास करें ? / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भावों में शब्द नहीं
शब्दों में अर्थ नहीं
अर्थों में तत्त्व नहीं
किस पर विश्वास करें ?

भजनों में भक्ति नहीं
मन्त्रों में शक्ति नहीं
शक्लों में व्यक्ति नहीं
किस पर विश्वास करें ?

सुर में संगीत नहीं
सावन में गीत नहीं
अपने अब मीत नहीं
किस पर विश्वास करें ?

गीतों में छंद नहीं
फूलों में गंध नहीं
सच्चे सम्बन्ध नहीं
किस पर विश्वास करे ?