भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुंठित संज्ञा / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुंठित हो गई है
देश की संज्ञा
अकर्मक क्रियाओं से
सकर्मक क्रियाएँ
संलग्न हैं
कुंठित संज्ञा का
युग-बोध रचने में

रचनाकाल: २७-०७-१९६९