भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ खटते-खटते मर जाते ऊपर वाले तू ही देख / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ खटते मर जाते ऊपर वाले तू ही देख
कुछ बैठे ठाले पा जाते ऊपर वाले तू ही देख

हमने तो समझा था तेरी नज़र बहुत ही पैनी है
पर घोटाले बढ़ते जाते ऊपर वाले तू ही देख

मुटियाते बेशर्म लोग ये खाते भी गुर्राते भी
चारा,बिल्डिंग, सड़कें खाते ऊपर वाले तू ही देख

जनता चाहे रोज़ी-रोटी न्याय और कुछ सुविधाएँ
ये भाषन देकर उड़ जाते ऊपर वाले तू ही देख

जो साधन सम्पना, नियम ,क़ानून क़ायदे से ऊपर
वे ‘ऊपरवाले’ कहलाते ऊपर वाले तू ही देख