भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ तो उगे / मोहन साहिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे भीतर दबा पड़ा है एक जंगल
सुनता हूँ बूढ़ी जड़ों की सांसें रात भर
दबाता हूँ उठते हुए झाड़ को अर्द्धनिद्रा में
शायद भीतर उग रहे हैं कुछ पत्ते

उड़ रही हैं तितलियाँ
फूलों की प्रतीक्षा में
हो सकता है मैं ही भीतर
एक बगीचा होना चाहता हूं

यह भी मुमकिन है
मेरे भीतर का जंगल कोयले में बदल रहा हो
या उग रहे हों कैक्टस
कभी लगता है जेसे भीतर के आकाश के पंछी
एक-एक गिर रहे हैं घायल होकर
तितलियाँ छटपटा रही हैं वेदना में

तब मैं सोचता हूँ
खोद डालूँ खुद को अच्छी तरह
फिर बोऊँ कुछ अच्छे बीज
पुराने जंगल में कुछ तो उगे
जो बाहर आए और
घर महक से भर जाए।