भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ दफ़्न है और साँस लिए जाता है / 'सुहैल' अहमद ज़ैदी
Kavita Kosh से
कुछ दफ़्न है और साँस लिए जाता है
इक साँप है जो क़ल्ब में लहराता है
इक गूँज है जो ख़ून में चकराती है
इक राज़ है पुर-पेच हुआ जाता है
इक शोर है जो कुछ नहीं सुनने देता
इक घर है जो बाज़ार हुआ जाता है
इक बंद कली है जो खिली पड़ती है
इक दश्त-ए-बला है कि जला जाता है
इक ख़ौफ़ है जो कुछ नहीं करने देता
इक ख़्वाब है जो नींद में तड़पाता है
दो पाँव हैं जो हार के रूक जाते हैं
इक सर है जो दीवार से टकराता है