भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ नया-कुछ पुराना / रविशंकर मिश्र
Kavita Kosh से
चिड़िया की चोंच में
चावल का दाना,
देख याद आया
कुछ नया-कुछ पुराना।
बड़ा सा महानगर
और हम अकेले
यादों के पंछी ने
अपने पर खोले
भला लगा छुटकी का
मिस्ड-काॅल आना।
कभी-कभी मन को हैं
जैसे गुहराते
जलते अलाव और
ठंड भरी रातें
रमई काका का
सौ किस्से सुनाना।
दुख भूला, लगा जैसे
सब कुछ है फाईन
माँ-बाबूजी के हुए
चरण ऑनलाईन
इण्टरनेट पर अबकी
बर्थ-डे मनाना!