Last modified on 11 दिसम्बर 2024, at 23:08

कुछ न माँग / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

62
कुछ न माँगा
दिनभर खटे थे
सूखी रोटियाँ
माँगी थीं साँझ ढले
धिक्कार मिली।
63
हदे होती हैं
प्यार-मनुहार की
तकरार की
बेशर्मी का न होता
ओर-छोर कोई भी।
(7-8-2011)