मेरे लिए
पहाड़ अकेला है
और पहाड़ का मानना है कि
मेरी नीन्द उड़ गई है ।
पहाड़ के अनुसार
मैं पागल हूँ
और मेरे अनुसार
पहाड़
बेहद भूखा है ।
पहाड़ का कहना है
मैं बाहर नहीं निकल सकता
और मेरा कहना है
पहाड़ यहाँ नहीं आ सकता ।
रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय