भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुत्ते और गीदड़ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

बड़े अदब से दो कुत्तों को
एक परोसी रोटी।
दोनों झपटे एक साथ ही,
रोटी, बोटी-बोटी।

तभी तीसरे कुत्ते ने भी,
अपना मुंह दे मारा।
चौथे ने आकर तीनों को
जमकर के फटकारा।

ऊपर देखो मालिक के है,
हाथों में रसगुल्ले।
बड़े-बड़े गीदड़ हैं संग में,
जिनकी बल्ले-बल्ले।

कुत्तों में गीदड़ में अब तो,
अंतर समझो भाई
कुत्ते खाते सूखी रोटी,
गीदड़ दूध मलाई।