Last modified on 24 जनवरी 2019, at 02:28

कुरसी / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

पुरानी उदासी में
कोई देर तक रहा होगा,
उसी का होना
यहाँ छूटा है इस तरह
छूटी हुई जगह में रह गई कुर्सी पर

हाथों से छूट गया कोई ख़याल
अभी तक अटका है आसमान में
ज़मीन-छूती डोर से बँधा?
उठा ली गई फ़सलों से
ख़ाली पड़े खेत में कुछ बीज हैं
जीवन वहीं से बीन रहे कव्वे
ढलती दोपहर के साये में।